देवरिया ने 7 अंक से भैरोपुर को हराकर बना विजेता
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज सिसवा क्षेत्र के गोपाला में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन आईपीपी देवरिया ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सेट के खेल मे 50 और 43 के अंतर से भैरोपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आईपीपी देवरिया ने हिरनहीं को 50 और 39 के अंतर से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भैरोपुर गोरखपुर ने भक्शा महराजगंज को भी 50 और 39 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज के प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने फिता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में सदर विधायक ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है और उन्हें प्रदेश स्तर पर पहुंचने का अवसर मिलता है।