झोलाछाप डॉक्टर की अस्पताल पर दवा कराने आई महिला की मौत, अस्पताल सील
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
परतावल महराजगंज श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत महदेवा चौराहे पर स्थित निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान एक 65 वर्षिय बुजुर्ग महिला मौत हो गई।
मालूम हो कि मृतक महिला ग्राम कुड़वा उर्फ मुरकटिया की रहने वाली थी आज दिन रविवार की दोपहर को सीने में दर्द की दवा कराने महिला महदेवा में मौजूद निजी क्लीनिक पर पहुंचीं और डॉक्टर से इलाज कराने के दौरान महिला का मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुचें अपर सीएमओ डॉक्टर राजेश द्विवेदी व श्यामदेउरवां थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने क्लीनिक को सील कर दिए और उन्होंने बताया कि क्लिनिक अवैध था इस लिए सील किया जा रहा है। मालूम हो कि लोग दबी जुबान में बात कर रहे है कि जब किसी अवैध अस्पताल पर किसी का मौत होता है तो उसे समय प्रशासन को अवैध अस्पताल का पता चलता है उसके पहले नहीं।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है परिजनों से संपर्क किया गया है वह किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नही चाहते हैं।