हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
जिला अंतर्गत थाने के रूप में उत्क्रमित विभिन्न ओ.पी का किया गया शुभारंभ
सारण पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला ने रविवार को बताया कि जिला अंतर्गत थाने के रूप में उत्क्रमित गौरा हरिहरनाथ और पहलेजा ओ.पी का उद्घाटन किया गया. जिसमें गौरा थाना का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक व पहलेजा थाना का उद्घाटन सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया. इन ओ.पी को पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों को प्राथमिकी दर्ज कराना व सभी तरह के पुलिसिंग सेवाएं प्राप्त इन्हीं थाने से होगी इससे आम जनों को सहूलियत होगी.