ड्राइवर की बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगवाने पर चर्चा
महेवा स्टोर में वाहनों के वर्कशॉप निर्माण कार्य को शीघ्र किया जाए पूरा
खराब वाहनों को जल्दी कराया जाए ठीक_ नगर आयुक्त
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन विभाग की बैठक की गई बैठक में वाहन विभाग की बहुत सी कमियां पाई वहां स्टोर से निकलने वाले वाहनों की रजिस्टर सूची की जांच की गई जिसमें गाड़ियां का विवरण आधा अधूरा पाया गया रजिस्टर को मेंटेन करने हेतु निर्देश दिए गए खराब गाड़ियों की मरम्मत करने एवं पुराने वाहन ऑन की डेंटिंग पेंटिंग करने हेतु निर्देश भी दिए गए बहुत सी गाड़ियां ऐसी हैं जिन पर कूड़ा ढकने हेतु तिरपाल का उपयोग सही ढंग से नहीं किया जा रहा गाड़ियों के मेंटेनेंस का चार्ज अधिक आ रहा है गाड़ियों के मेंटेनेंस की जांच हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया इसके अलावा वहां स्टोर पर वहां के ड्राइवर की बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगवाने पर चर्चा की गई महेवा स्टोर में वाहनों के वर्कशॉप निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु एनडी पांडे सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया वाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया की जेसीबी वाहनों का उपयोग किसी निजी स्वार्थ में न करने दिया जाए एवं जोनवार जेसीबी की सूची उपलब्ध कराई जाए वाहन विभाग से समस्त वाहनों का विवरण भी माना गया डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों को स्टोर से निकलने हेतु पार्किंग की सही व्यवस्था की जाए गाड़ियों को क्रमबद्ध तरीके से खड़ी कराई जाए एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के वाहनों पर सफाई के गाने एवं निर्देश अवश्य चलाया जाए डोर टू डोर पूरा कलेक्शन के जो भी गाड़ियां 12:00 बजे वहां स्टोर में खड़ी कर दी जा रही है उन सभी ड्राइवरों की सूची बनाएं एवं उनके द्वारा ऐसा बार-बार करने पर कार्य से हटाया जाए वाहन विभाग की बैठक में उपनगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी अविनाश सिंह सहायक नगर आयुक्त रवि सिंह लेखा अधिकारी व अन्य उपस्थित थे