Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

केंद्र सरकार आगामी चुनाव पूर्ण अंतिम बजट में देश की कर्मचारियों को सभी महत्वपूर्ण मांगे पूरा करे _रूपेश

 केंद्र सरकार आगामी चुनाव पूर्ण अंतिम बजट में देश की कर्मचारियों को सभी महत्वपूर्ण मांगे पूरा करे _रूपेश



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर दिनाक 10 मार्च राजकर्मचारी सयुक्त परिषद के रूपेश कुमार श्रीवास्तव मंत्री मदन मुराली शुक्ला राजेश सिंह श्याम नारायण शुक्ला पंडित अशोक पांडे अनूप कुमार इजहार  वरुण वैरागी अली आदि ने गोरखनाथ मंदिर में सयुक्त बयान में कहा की केंद्र सरकार का चुनाव निकट है आचार संहिता लगने है। और अंतिम बजट भी केंद्र सरकार ला सकती है जिसमे देश  कर्मचारी समाज शिक्षक समाज आदि सभी केंद्र सरकार से मांग करते हैं की तत्काल निम्न मांगे पूरा करे । 

पुरानी पेंशन बहाली, डेढ़  वर्ष का एरियर , सातवे वेतन का फिटमेंट फैक्टर 2.5 से 3.68 किया जाना पेंशनर को 60 वर्ष , 65,70,75 वर्ष पर प्रतिवर्ष 5% का लाभ दिया जाना है , आठवें वेतन का लाभ दिया जाना ,सीनियर सिटीजन को रेल किराए में पूर्व की भाती छूट दिया जाना एवं आयुष्मान योजना  की तहत 5 लाख की इलाज की सुविधा दिया जाना। 

इसके अतिरिक्त यह भी माननीय मुखमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ महाराज से अपील करते है उत्तर प्रदेश से भी जो मांगे वर्षो से सहमति एवं लंबित उसे भी तत्काल आचार्य सहित के पहले  पूरा करे जैसे निलंबित भत्ते वेतन विसंगति  आदि भी सभी मांगे जो पेंडिंग है उसे तत्काल दिया जाए जिससे कर्मचारियों मे होली की खुशी व्याप्त हो और राम राज्य की सरकार बन सकते ।

यह भी कहना है देश के 20 करोड़ का वोट बैंक कर्मचारी समाज शिक्षक समाज सीनियर सिटीजन EPS 95   पेंशनर बेरोजगार नौजवान आदि सभी का परिवार रिश्तेदार दोस्त एक बहुत बड़ा वोट बैंक बनता है

बेरोजगार नौजवान के लिए एक बेहतर होगा केंद्र और राज्य में लाखो लाख पद खाली है उसे नियमित रूप से भरा जाए संविदा और आउटसोर्सिंग की नियुक्ति बंद किया जाए इससे कर्मचारियों का भविष्य नहीं है नियमित नियुक्ति करे जिससे उनका परिवार सम्मान के साथ ही जी सके यदि संविदा सोर्सिंग की नियुक्ति होगी तो B TECk M TECh  उच्च शिक्षा प्रात बच्चे जब संविदा और आउटसोर्सिंग पे काम करेंगे उनका भविष्य खराब होगा जीवन बर्बाद होगा भारत की छवि  धुमिल  होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies