चौरीचौरा में लकड़ी तस्करों ने की फायरिंग व कुचलने का प्रयास
-पुलिस ने पिकअप, एक तमंचा व चोरी का दो बोटा लकड़ी बरामद किया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
चौरीचौरा क्षेत्र गगड़ा निवासी जय सिंह ने चौरीचौरा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनका पुत्र समीर सिंह, भतीजा विश्वजीत सिंह व भांजा अंशु सिंह स्कूटी से गोरखपुर से घर आ रहे थे। गांव की तरफ जाने वाले मोड़ पर एक पिकअप गाड़ी पर दो बोटा साखू सात लोगों ने लाद लिया था।
नजदीक जाकर देखा तो चार लोग इधर उधर हो गए। तीन लोग पिकअप लेकर भागने लगे। उन लोगो ने पीछा किया व पुलिस को 112 पर सूचना देते हुए आगे बढ़े। सोनबरसा मार्ग पर कबूतरी देवी कॉलेज के पास रुक कर पुलिस के आने का इंतजार करने लगे। उसी दौरान लकड़ी चोर गाड़ी लेकर आ गए और स्कूटी सवारों पर कुचलने का प्रयास किया। युवको पर लकड़ी चोरों ने फायर भी किया। पिकअप आम के पेड़ से टकराकर गाड़ी पलट गई स्कूटी सवार घायल हो गए और लकड़ी चोर गाड़ी छोड़ कर भाग निकले।
बगीचा मालिक ने भी दिया पुलिस को प्रार्थना पत्र
लकड़ी चोरों द्वारा बगीचे से साखू कटकर ले जाने पर गगडा गांव के आकाश सिंह व सुमंथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लकड़ी चोरों द्वारा साखु का बोटा ले जाने और रोकने पर विश्वजीत समीर सिंह विश्वजीत सिंह तथा अंशु सिंह पर जानलेवा हमला करने वालो पर कड़ी करवाई करने की मांग की है। गगड़ा गांव में एक सप्ताह के भीतर कई घटनाएं हुई है। पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठने लगा है।