गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कैंट पुलिस ने की करवाई
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन महेश कुमार चौबे ने दलबल के साथ खुले में शराब पीने वाले लोगों को दफा 34 के तहत किया पाबन्द, साथ ही सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण किए अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को कराया खाली
खुले में शराब पीने की खबर मीडिया में चलने के बाद,खबर का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन महेश कुमार चौबे ने दलबल के साथ रेलवे स्टेशन चौराहे पर पैदल गस्त किया।इस दौरान बियर की दुकान के सामने खुले में बीयर पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दफा 34 के तहत उन्हें पाबंद किया गया।
इस दौरान दलबल के साथ पैदल गस्त कर दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया गया कि आप किसी को भी अपने दुकानों पर शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन नही करने दे।नहीं तो आपके खिलाफ विधिक करवाई की जाएगी।
आपको बताते चले की रेलवे स्टेशन चौराहे के आसपास खुले में शराब पीने की खबर मीडिया में चली थी जिसके बाद रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी ने खबर का संज्ञान लेते हुए खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान खुले में शराब पी रहे लोगों को दफा 34 के तहत पाबंद किया गया साथ ही दुकानदारों से भी बात की गई और उन्हें सख्त हिदायत देते हुए बताया गया कि अगर आप अपनी दुकानों पर किसी को शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने देते हैं तो आपके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन महेश कुमार चौबे के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।