सेवानिवृत केंद्रीय पुलिस बल के कार्मिकों के कल्याण हेतु त्रैमासिक बैठक संपन्न
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर आज दिनांक-18/03/24 को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के प्रांगण में श्री अखिलेश्वर सिंह, आईपीएस, उप महानिरीक्षक सह ज़िला कल्याण अधिकारी गोरखपुर की अध्यक्षता में जिला गोरखपुर से सबद्ध केंद्रीय पुलिस बल के सेवानिवृत्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के कल्याण हेतु त्रैमासिक वार्ब (WARB) सम्मलेन का आयोजन किया गया।
इस बैठक में संयुक्त चिकित्सालय, सशस्त्र सीमा, गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक/चिकित्सा डा. डी के मिश्रा, प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर से श्री जय प्रकाश आर्या, उप कमांडेंट, क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर से श्री पराग सरकार, कमांडेंट एवं श्री जय प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में सेवानिवृत सदस्यों ने उप महानिरीक्षक/ जिला कल्याण अधिकारी के समक्ष अपनी-अपनी सेवानिवृत्त उपरांत होने वाली समस्याओं को उठाया और समाधान हेतू अनुरोध किया जिसमें— कैंटीन में छूट पर गुणवत्ता वाले सामानों की उपलब्धता, स्वास्थ्य, पेन्शन, निर्भर सदस्यों के लिए बहाली की सुविधा, अनुकम्पा के आधार पर पुनर्नियुक्ति में प्राथमिकता और स्थानीय प्रशासन से अपने मामलों में अपेक्षित सहयोग इत्यादि थे।
सभी सदस्यों ने एकमत स्वर में सीजीएचएस की सुविधा गोरखपुर में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया तथा स्वयं और अपने परिवार के निर्भर सदस्यों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने तथा कैशलेस ईलाज की सुविधा अच्छे और मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पतालों में मिलने के लिए भी अनुरोध किया जिससे उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों का इलाज सुचारु रूप से हो सके।
सभी सदस्यों ने उप महानिरीक्षक महोदय से सेवानिवृत कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के मामलों को जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाने का अनुरोध किया।
बैठक में बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली तथा केंद्र सरकार, नई दिल्ली द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों के पुनर्नियुक्ति तथा कल्याण हेतु समय-समय पर लिए जा रहे निर्णयों/सूचनाओं से भी अवगत कराया गया और अधिक से अधिक लाभ उठने हेतू सभी को प्रोत्साहित किया गया।
इस बैठक में केंद्रीय पुलिस बल जिसमें आईटीबीपी, सीआईएसएफ, बीएसएफ़, सीआरपीएफ, असम राईफ़ल्स तथा एसएसबी आती है इस बैठक में सभी बलों से सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप महानिरीक्षक सह ज़िला कल्याण अधिकारी, गोरखपुर ने सभी सदस्यों के द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर निस्तारण के लिए त्वरित एवं नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिए।
सभी को इसी माह में एम्स प्रशासन, गोरखपुर द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों एवं एक्स सर्विसमैन की सुविधा के लिए अलग से खोले गए रेजिस्ट्रेशन काउंटर का लाभ उठाने के बारे में भी बताया गया।