आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक नफर अभियुक्त को जिला बदर किया गया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना सहजनवां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सहजनवां के नेतृत्व में उ0नि0 देवेन्द्र दूबे मय पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जिला अधिकारी महोदय के आदेश सं0- वाद संख्या D202005310001753 अन्तर्गत धारा ¾ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के आदेश के अनुपालन मे 06 माह के लिए अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र महन्थ यादव निवासी सीहापार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को जनपद गोरखपुर से जनपद देवरिया के थाना कोतवाली में आमद कराकर जिला बदर कराया गया ।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 देवेन्द्र दूबे थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर
3. कां0 राहुल प्रसाद थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर