एसओजी टीम बस्ती व थाना कोतवाली व एटीएस यूनिट गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही से कुल आठ किलो दो सौ नब्बे ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रूपये) तथा तस्करी में प्रयुक्त एक अदद वाहन सेन्ट्रो कार के साथ दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कोतवाली दिनांक 17.03.2024 को एसओजी टीम बस्ती व थाना कोतवाली व एटीएस यूनिट गोरखपुर की संयुक्त कार्यवाही से अवैध मादक पदार्थ तथा तस्करी में प्रयुक्त एक अदद वाहन सेन्ट्रो कार के साथ दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन एवं अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु कंपनी बाग चौराहे पर मौजूद थे कि फील्ड यूनिट एटीएस गोरखपुर द्वारा सूचना दिया गया कि एक सफेद रंग की सेंट्रो कार नम्बर BR 22 AJ 6301 जो गोरखपुर होते हुए लखनऊ की तरफ जा रही है, जिसमें मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है, जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा 02 टीमें बनाकर बड़ेवन सर्विस मोड़ से टोल प्लाजा के बीच गाढ़ाबन्दी कर एटीएस गोरखपुर की मदद से घेर कर सेंट्रो कार नम्बर BR 22 AJ 6301 को समय 20.55 बजे पकड़ लिया गया तथा कार में बैठे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलो 290 ग्राम अवैध अफीम व कुल 18053 रुपये नकद बरामद किया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली बस्ती में मु0अ0सं0 109/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए उनके भागने का कारण पूछा गया तो पीले शर्ट वाले ने अपना नाम मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगरनाथ महतो उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नीलपरसा निकट सिकटा बाजार थाना सिकटा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार तथा दूसरे ने अपना नाम दीपेन्द्र प्रसाद पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी धनहर देउली थाना रामगढवा जिला पूर्वी चम्पारन बिहार उम्र करीब 35 वर्ष बताया, भागने का कारण पूछने पर दोनों ने बताया कि हम दोनों नेपाल के भिश्वा मार्केट से मादक पदार्थो को प्राप्त कर लखनऊ तथा आस पास की जगहो पर बेचने का काम करते है और इसी काम के लिए हमदोनो अपने साथ अफीम लेकर जा रहे थे और जब हमलोगो ने देखा कि पीछे से पुलिस पीछा कर रही है और आगे भी पुलिस वाहनो का जाम लगाकर खड़ी वाहनो की चेकिंग कर रही है तो हम लोग पकड़े जायेगे इसीलिए यह दोनो बैग जिसमें बण्डल बनाकर अफीम रखे है लेकर भाग रहे थे, मादक पदार्थ की सूचना होने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों को बताया गया कि आप अपने पास मादक पदार्थ होना बता रहे है, इसलिए आपका यह अधिकार है कि आप अपनी जामा तलाशी राजपत्रित अधिकारी/मजिस्ट्रेट के समक्ष दे सकते है, इसी क्रम में समय 20.12 बजे श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर श्री विनय चौहान मय हमराह का0 शेषनाथ यादव मय वाहन सरकारी चालक हे0का0 विवेक सिंह के साथ उपस्थित आये, जिनके दिशा निर्देशन मे पकड़े गये व्यक्ति मुकेश कुमार कुशवाहा पुत्र जगरनाथ महतो निवासी ग्राम नीलपरसा निकट सिक्टा बाजार थाना सिक्टा जिला पश्चिमी चम्पारन की जामा तलाशी ली गयी तो हाथ मे लिये काले रंग के बैग में रखे हल्के भूरे रंग के टेप से लिप्टे हुए चार पैकेट बरामद हुए जिसमें सुराख कर चेक किया गया तो भौतिक सत्यापन से मादक पदार्थ अफीम का होना प्रतीत हुआ, जिसके बारे में पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि यह अफीम ही है, जिसको हमलोग अपने भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए बेचने के लिए ले जा रहे थे पकड़े गये। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो का यह कार्य अन्तर्गत धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का दण्डनीय अपराध है दोनो अभियुक्तगण को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 20.55 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया तथा वाहन उपरोक्त को भी मादक पदार्थो के तस्करी के उपयोग में लाने के आरोप में कब्जा पुलिस में लेते हुए धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे थाना कोतवाली, जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 जनार्दन प्रसाद प्रभारी एसओजी टीम, जनपद बस्ती।
3. उ0नि0 सूरज कुमार तिवारी प्रभारी एटीएस टीम, गोरखपुर।
4. उ0नि0 बृजमोहन सिंह प्रभारी चौकी- पटेल चौक थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
5. उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद बस्ती।
6. हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खान, हे0का0 धीरेन्द्र कुमार, का0 चन्दन भारती एसओजी टीम बस्ती।
7. हे0का0 रामेश्वर प्रसाद गौड़, हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह, हे0का0 शिवचरन चौहान, हे0का0 ज्वाला सिंह, का0 धीरज कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
8. हे0का0 उमेश मिश्रा, हे0का0 चन्दन पाठक, हे0का0 मदन पासवान, हे0का0 अनिल कुमार गुप्ता एटीएस यूनिट गोरखपुर।
9. हे0का0 सत्येन्द्र सिंह, हे0का0 देवेश यादव, का0 संतोष सर्विलांस सेल, जनपद बस्ती।