थाना नगर पुलिस द्वारा टुल्लू मोटर पंप चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी गए टुल्लू पम्प व एक अदद नाजायज़ चाक़ू के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना नगर थाना नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत टुल्लू पम्प चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 49/2024 धारा 379/ 411 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त 1- राम आसरे पुत्र पुसई को चोरी गए टुल्लू मोटर पंप व 01 अदद नाजायज़ चाक़ू के साथ ग्राम खड़ौवा जाट से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी, बरामदगी के आधार पर थाना नगर पर मु0अ0सं0 52/2024 धारा 4/25 Arms Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मिथिलेश कुमार सिंह थाना नगर जनपद बस्ती ।
2- हे0का0 महेन्द्र यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।