नकबजनी का अपराध कारित करने के आरोप में एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सात हजार अस्सी रुपये, एक अदद पायल सफेद धातु, सात अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, पाॅंच अदद जींस पैंट व घटना में प्रयुक्त एक अदद छेनी, एक अदद हथौडी, एक अदद सँड़सी व एक अदद रेती बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कैम्पियरगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन मे, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 76/2024 धारा 457,380 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गब्बर उर्फ विरेन्द्र पुत्र फुलचन्द साहनी निवासी भरवलिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से चोरी का 7080 रुपये, 01 अदद पायल सफेद धातु, 07 अदद बिछिया सफेद धातु, 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 05 अदद जींस पैंट व घटना में प्रयुक्त 01 अदद छेनी, 01 अदद हथौडी, 01 अदद सँड़सी व 01 अदद रेती बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 27.02.2024 को अभियुक्त द्वारा थाना कैम्पियरगंज क्षेत्रान्तगर्त रिगौली करमैनी घाट पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान से रात्रि में 78,100 रुपये व कैमरे का डी0वी0आर0 चुरा लेना तथा उसी रात्रि में कुछ दूर स्थित दो अन्य दुकानो से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 राकेश सिंह थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. का0 निलेश यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर