थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा अलग रह रहे पति-पत्नि के 03 जोड़ों को समझा-बुझाकर साथ रहने हेतु विदाई कराई गई
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती आज 20.04.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय बस्ती के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्रीमती निधि यादव महिला थाना बस्ती द्वारा पति-पत्नी के 03 जोड़ों को उनके बीच विभिन्न कारणों से मतभेदों को दूर कर मिलाया गया ।
तीनों परिवारों के बीच पारिवारिक मनमुटाव विभिन्न कारणों से चल रहा था, जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से विभिन्न कारणों से खराब चल रहे थे अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे किंतु अब दोनों बच्चों को महिला थानाध्यक्ष श्रीमती निधि यादव महिला थाना बस्ती की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए! महिला थाना पर सुलह समझौता करवाया गया जिसके क्रम में दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।