थाना छावनी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का अवहेलना करने वाले जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना छावनी पुलिस द्वारा ग्राम बलुआ बसगोती से जिला बदर एक अभियुक्त जो माननीय न्यायालय की अवहेलना कर जिला बदर होने के बावजूद भी घर पर ही रह रहा था को रामरेखा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 104/24 धारा 10 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण-
1.रामगोपाल उर्फ घपोली पुत्र नंदलाल निवासी बलुआ बसगोती छावनी जनपद बस्ती।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री राजेश कुमार तिवारी जनपद बस्ती।
2. उप निरीक्षक श्री हरिराय थाना छावनी जनपद बस्ती।
3.का0 अरविंद पटेल थाना छावनी जनपद बस्ती।