Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अवैध गाँजे की तस्करी करने वाले गैंग के 04 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही

 अवैध गाँजे की तस्करी करने वाले गैंग के 04 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


गोरखपुर थाना एम्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एम्स के नेतृत्व में गैंग लीडर शोभनाथ यादव उर्फ सोभई व गैंग के अन्य सदस्य (सहअभियुक्त) 1. सुनील सिह 2. संजय कुमार 3. हरिश्चन्द्र यादव उर्फ हरीश जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । उक्त गैंग का लीडर शोभनाथ यादव उर्फ सोभई स्वयं व अपने गिरोह के अन्य 03 सदस्यों के साथ आर्थिक, भौतिक, दुनियावी व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर गाँजे की तस्करी जैसे अपराध कारित करते रहते है । गैंग के सरगना एवं अन्य सदस्यों का सामान्यतः जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिसके कारण इनको स्वतंत्र विचरण करने से रोकने एवं गाँजे की तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट तैयार कर गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व गिरोह के 03 अन्य सदस्यों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0- 168/2024  धारा-2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।  


बताते चलें कि अभियुक्तगण सुनील सिंह व संजय कुमार उपरोक्त द्वारा दिनांक 19.12.2023 को भारत बेन्ज कन्टेनर के अन्दर चाय की पत्ती के साथ अवैध गाँजा छिपाकर गोवाहाटी (असम) से गोरखपुर लाए थे । यह गाँजा आजमगढ़ निवासी हरिश्चन्द्र व शोभनाथ यादव को देना था । जनपद आजमगढ़ से उक्त गाँजा प्राप्त करने हेतु हरिश्चन्द्र व शोभनाथ ट्रक से गोरखपुर आये थे और अभियुक्त सुनील सिंह व संजय कुमार द्वारा लाये गये गाँजे को NH 28 स्थित माडापार कोनी तिराहे पर अपने ट्रक में लोड़ कर रहे थे । अभियुक्तगण द्वारा कन्टेनर में अवैध गाँजा तस्करी किये जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त 04 अभियुक्तों को अवैध गाँजा के साथ मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सदर के समक्ष गिरफ्तार किया गया था तथा उपरोक्त कन्टेनर व ट्रक की तलाशी लेने पर 82 किलो 700 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया । जिसके संबंध में थाना एम्स पर मु0अ0सं0 349/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया ।  

 

पंजीकृत अभियोगों का विवरण-

मु0अ0सं0 168/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना एम्स जनपद गोरखपुर


अपराधियों का नाम पता व आपराधिक इतिहास-

1. ( गैंग लीडर ) शोभनाथ यादव उर्फ शोभई पुत्र स्व0 दुधाई यादव नि0 कोटब थाना रानीसराय जनपद आजमगढ़ 

i. मु0अ0सं0 0088/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़

ii. मु0अ0सं0 0496/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सरायलखंसी जनपद आजमगढ़

iii. मु0अ0सं0 349/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना एम्स जनपद गोरखपुर

iv. मु0अ0सं0 168/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना एम्स जनपद गोरखपुर


2. सुनील सिंह पुत्र श्रीमेघ सिंह निवासी उभई असदरनगर थाना नया गांव जनपद एटा ( सहअभियुक्त )

i. मु0अ0सं0 207/2016 धारा 279, 304ए, 338 भादवि0 थाना राजा का रामपुर जनपद एटा

ii. मु0अ0सं0 587/2022 धारा 279, 337, 338 भादवि0 थाना कुरावली जनपद मैनपुरी

iii. मु0अ0सं0 349/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना एम्स जनपद गोरखपुर

iv. मु0अ0सं0 168/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना एम्स जनपद गोरखपुर


3. संजय कुमार पुत्र विनय कुमार नि0 कुदैया थाना अलीगंज जनपद एटा ( सहअभियुक्त )

i. मु0अ0सं0 349/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना एम्स जनपद गोरखपुर

ii. मु0अ0सं0 168/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना एम्स जनपद गोरखपुर


4. हरिश्चन्द्र यादव पुत्र प्रहलाद यादव नि0 सोफीपुर (देवदत्त पट्टी) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ( सहअभियुक्त )

i. मु0अ0सं0 0066/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़

ii. मु0अ0सं0 0277/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

iii. मु0अ0सं0 0305/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़

iv. मु0अ0सं0 328/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़

v. मु0अ0सं0 349/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना एम्स जनपद गोरखपुर

vi. मु0अ0सं0 168/2024 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम थाना एम्स जनपद गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies