शांति भंग में 07 व्यक्ति गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना कोतवाली देहात आज दिनांक 06.04.2024 को थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 151/107/116 सीआरपीसी के तहत 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय बलरामपुर भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1. मुन्नालाल पुत्र फुरगुद
2. साहबराम पुत्र चैतू यादव निवासीगण ग्राम जयनगरा नरायनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
3. अब्बास अली पुत्र सफीउल्लाह निवासी ग्राम नरकटिया बिशुनापुर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर
4. वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी ग्राम गुरूचाही थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
5. सत्यवीर सिंह पुत्र स्व0 लखराज सिंह निवासी ग्राम गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
6. विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम कश्यप निवासी ग्राम पैगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
7. राजकुमार मिश्र उर्फ दरोगा पुत्र जगदम्बा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम शेरूपुर शंकरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम
उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर
उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव
उ0नि0 रमेश कुमार दीक्षित
उ0नि0 शिवाकान्त राय
* हे0का0 दिलीप कुमार *
* का0 जगदीश भारती *
* का0 अजीत सिंह *