जनपद अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिनांक 14.04.2024 को समय दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 19.04.2024 तक किया जायेगा वाहनों का यातायात डायवर्जन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती यातायात जनपद अयोध्या में “चैत्र रामनवमी मेला 2024” का आयोजन दिनांक 09.04.2024 से 19.04.2024 के मध्य किया जाना है। उक्त के दृष्टिगत जनपद बस्ती से दिनांक 14.04.2024 समय दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 19.04.2024 तक भारी वाहनों(मालवाहक वाहनों, ट्रक, डीसीएस, ट्रैक्टर)को निम्नवत रूट डायवर्जन किया जायेगा।
जनपद गोरखपुर/सन्तकबीर नगर/बस्ती से अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को कलवारी, टाण्डा से अकबरपुर, दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
आप सभी से अनुरोध है कि डायवर्जन का पालन करें व सभी को अवगत करायें