प्रेस नोट दि:08.04.2024
सराहनीय कार्य थाना महाराजगंज तराई बलरामपुर
मामला संख्या -3528/21 धारा- 323,504 भादवि0 से संबंधित वारंटी गिरफ्तार
बलरामपुर थाना महाराजगंज तराई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.04.2024 को उ0नि0 राजकुमार यादव व कां0 हमीद रजा,कां0 राहुल कुमार द्वारा मा0 न्यायालय जेएम प्रथम महोदय बलरामपुर द्वारा जारी NBW/ वारन्ट आदेश के क्रम मे संम्बन्धित वारंटी तौव्वाब पुत्र हासिम निवासी छतवापुर बदलपुर थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 राजकुमार यादव
कां0 हमीद रजा
कां0 राहुल कुमार