आगामी_लोकसभा_निर्वाचन_2024 के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर जनपदीय पुलिस व अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा किया गया पैदल गस्त।
शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की लगातार की जा रही है सघन चेकिंग।
लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनाँक 08-04-2024 को थाना को0 नगर पुलिस टीम व अर्धसैनिक बल के द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त संवेदनशील पोलिंग बूथ, संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया ।
जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । बलरामपुर पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें ।
बलरामपुर पुलिस जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है