कोर्ट ने विदेशी नागरिक को दो वर्ष कारावास तथा नब्बे हजार रूपए अर्थदंड लगाया
महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था अमेरिकी नागरिक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज सोनौली कोतवाली क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट-1 जनपद महराजगंज ने दो वर्ष की सजा सुनाई है।अब इस विदेशी नागरिक को दो वर्ष भारतीय जेल में व्यतीत करने पड़ेंगे।
कोर्ट ने इस अभियुक्त पर नब्बे हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड न देने की दशा में इसे एक माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।
यह रहा पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक स्काट बायड क्नोक्स पुत्र एलन बायड क्नोक्स निवासी 135 फ्रंड ग्रोव रोड स्लिंगरलैण्ड अमेरिका को फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत में यात्रा करना व रहने का दोषी पाया गया है।