निर्विघ्न और स्वतंत्र चुनाव कराने हेतु एसएसबी और पुलिस बल ने किया संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महाराजगंज! आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा/कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सोनौली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गुरुवार को सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के कुनसेरवा में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली के कुनसेरवा में चुनाव के मद्देनजर सोनौली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव के प्रति आश्वस्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान और अधिकारी मौजूद रहे।