एक नफर वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना चिलुवाताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष चिलुआताल के नेतृत्व में थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2024 धारा 3(1), 2(ख)(i), 2(ख)(xi) यू0पी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालचन्द निषाद पुत्र बाबूलाल निवासी बहरामपुर निकट बाले का मैदान थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा गैंग बनाकर अनुबन्ध पर जमीन लेकर, कूटरचित व अवैध दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी से जमीन बैनामा करने तथा पैसा हड़प लेने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1.थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2.व0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
3. कां0 सूरज कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
4.कां0 राम आशीष थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
5.कां0प्रदीप वर्मा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
6.कां0संदीप कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
7.कां0पवन यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर