नवरात्र विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का पूजन कर मनाया गया शक्ति पूजन महोत्सव
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
परतावल/महाराजगंज नगर पंचायत परतावल बाजार में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में चैत्र नवरात्र के अवसर पर अध्यनरत छात्राओं का चरण वंदन कर उनका पूजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने कन्याओं का पूजन करते हुए बताया कि हमारी सृष्टि का आधार बालिकाएं है और वही शक्ति की प्रतीक है । उनका पूजन कर हम यह संदेश देने का प्रयास करते हैं कि समाज के एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में उनकी आराधना अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक नवरात्र में सभी अध्यनरत छात्राओं का पूजन और वंदन किया जाता है। इस अवसर पर उनकी सुरक्षा और शैक्षिक विकास के लिए संकल्प लिया जाता है। नवरात्र कल में सभी बालिकाएं शक्ति की स्वरूप होती है ऐसे समय इनका पूजन कर सनातन संस्कृति को और मजबूत करने का प्रयास किया जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि शैक्षिक नवाचार के रूप में विद्यालय की छात्राओं को शक्ति का स्वरूप मानते हुए प्रत्येक नवरात्र में पूजन और वंदन किया जाता है। इसके माध्यम से समाज को भी यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि वस्तुत प्रत्येक घरों की लड़कियां शक्ति की प्रतीक है और उनका सम्मान बहुत आवश्यक है। समाज में फैली हुई लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम बहुत आवश्यक है। इससे लोगों को इस बात की प्रेरणा मिलेगी की प्रत्येक घर की लड़कियां आराध्य है और उनको समानता और सम्मान दिया जाना चाहिए। समय-समय पर इस तरीके के कार्यक्रम के आयोजन से बालिकाओं के प्रति लोगों के दृष्टिकोण में परिवर्तन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज लगभग एक हजार बालिकाओं का पूजन और वंदन का कार्यक्रम किया गया और अंत में उन्हें प्रसाद भी वितरित किया गया।