नेपाल के लुंबिनी में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी हेल्थ केयर पुरस्कार समारोह
स्वास्थ के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को दिया जाता है यह पुरस्कार- डॉ अनमोल बगारिया मुंबई भारत
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
लुंबिनी नेपाल 12 अप्रैल 2024/30 चैत्र 2080 को आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी पुरस्कार 2024/208” में आयोजन समिति का हिस्सा बनने के लिए सिनोमेडिक्स और सिनोडेंट द्वारा सिद्धार्थ विलासा सिद्धार्थ नगर लुंबिनी नेपाल में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि लुंबिनी प्रदेश के पूर्व भूमि सुधार राज्यमंत्री अकीकुल्ला खान रहे। विशिष्ट अतिथियों में डाक्टर लेख जंग थापा न्यूरो मेडिसिन और समाजसेवी आसीन गुरुंग रहे।
उक्त अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी पुरस्कार समारोह में मेडिकल कालेज भैरहवा के डॉ हेमंत कुमार हलवाई, कांतिपुर डेंटल कॉलेज काठमांडू के डॉ बुद्धिमान श्रेष्ठ,डाइरेक्टर साइड आफ मार्केटिंग काठमांडू के डॉ राम शरन मल्ल,18 साल से हेल्थ केयर का कार्य देख रहे भैरहवा मेडिकल कालेज के डॉ सिद्धार्थ गुप्ता, सिद्धार्थ अभिलाषा के प्रोप्राइटर लक्ष्मन न्योपाने, सिद्धार्थ अभिलाषा के जीएम काशीराम अधिकारी, नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौड़ेल, पूर्व वाइस चांसलर डॉ दिव्या सिंह शाह, त्रिभुवन यूनिवर्सिटी ऑफ नेपाल काठमांडू के प्रोफेसर डॉ शिव भूषाल, नार्वे की एंबेसडर एवं एजुकेशन मिनिस्टर आफ नेपाल तोसन जामडाल, संयोजक डॉ अनमोल बगारिया मुंबई, डॉ आशीष चंद्र पांडे गाजियाबाद दिल्ली, डॉ आशीष लम्साल बुटवल, डेंटल विभाग मेडिकल कालेज भैरहवा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वैभव राय, भैरहवा स्थित बद्री आई हास्पिटल के डॉ बसंत,भैरहवा टेलीविजन की नीलू चौधरी और भारत से हर्षोदय टाइम्स संवाददाता मनोज कुमार त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में डाक्टर और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।