भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा भारी मात्रा में कपड़ा बरामद, तस्कर फरार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज भारत-नेपाल सीमा पर शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर
अवैध तरीके से नेपाल भेजी जा रही कपड़े की खेप को बरामद की। वहीं मौके से आरोपी कपड़े की खेप छोड़कर भागने में सफल रहे। मामले में टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई टीम में शामिल सदस्य धनंजय सिंह ने कहा की मुखबिर की सूचना पर टीम भारत-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 517/23 के पास गांव श्यामकट से सटे पगडंडी रास्ते का घेराबंदी कर लिया। जहां टीम ने साइकिल की मदद से भारत से तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही कपड़े की खेप और चार साइकिल को बरामद कर ली, जबकि आरोपी टीम को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहे।
बरामद कपड़े की खेप की तलाशी लेने पर 265 साड़ी, लेडीज सूट 120, लेडी स्टॉल 500 बरामद हुए। बरामद कपड़े को कब्जे में लेकर नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।