भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने लावारिस हालत में गांजा की दूसरी खेप किया बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
भैरहवा नेपाल महराजगंज भारतीय सीमा से सटे नेपाल के डांडा पुल के नजदीक नौडिहवा सिद्धार्थ नगर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों ने 15 किलो 230 ग्राम (15 पैकेट) अवैध गांजा की एक खेप बरामद कर जब्त किया है।
नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल रूपनदेही के सशस्त्र पुलिस उपनिरीक्षक भक्त बहादुर पांडे के नेतृत्व में सचल दल ने सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 सोनौली सीमा से सटे गाव नौडिहवा
से लावारिस 15 पैकेट गांजा बरामद कर जब्त किया है ।
शनिवार को सुबह 6:45 बजे 15 बैग लावारिस गांजा बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय, रूपनदेही को सौंप दिया है।
उक्त जानकारी सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नं. 27 गण एच. वर्ग. रूपनदेही के मुख्य सशस्त्र पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद थापा मगर ने दी है।
बता दे की बॉर्डर पर गाजा की यह दूसरी खेप नेपाल पुलिस के हाथ लगा है। मादक पदार्थ गांजा की सीमा पर बरामदगी ने भारतीय सुरक्षा एजेंसीयों को चौंका दिया है।