जयंती पर याद किए गए बाबा साहेब
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज विकास खंड घुघुली के ग्राम पंचायत मेदनीपुर में भारत रत्न बाबा साहेब जी की जयंती अंबेडकर नगर चौराहे पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अंबेडक, जी अपने दौर में छुआछूत और संकीर्ण जाति व्यवस्था का असहनीय दंश झेला था, इस विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा को निखारा और शोषितों के नायक बन गए। उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत वर्तमान परिदृश्य में है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नाथू सिंह, प्रेमसागर, कोदई प्रसाद, सुरेश कुमार, लालबहादुर, ब्रम्हदेव, मनोज, जुगेश, विनय पांडेय, संजय, संदीप,अन्तेश आदि लोग मौजूद रहे।