सोनौली बार्डर पर कपड़े से भरे एक संदिग्ध गोदाम पर एसडीएम का छापा, गोदाम सील
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
नौतनवां महराजगंज भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के पास एसडीएम नौतनवां पूरे दलबल के साथ पहुंचकर एक संदिग्ध गोदाम में छापेमारी कर कपड़े से भरे इस गोदाम को सील कर दिया है।
एसडीएम नौतनवां नंद प्रकाश मौर्य ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि विकास एंड कंपनी के नाम से एक गोदाम बनाया गया है । यह गोदाम पूरी तरह से कपड़ा सहित अन्य सामान से भरा पड़ा है। 2021 के बाद से इस कंपनी के नाम से कोई भी जीएसटी जमा नहीं की गई है। इस गोदाम मे अवैध तरीके से माल सामान डंप कर नेपाल भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर आज रविवार की देर शाम को तहसीलदार नौतनवां तथा सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह को लेकर छापेमारी की गई है। पूरा गोदाम कपड़ों से भरा पड़ा है। संबंधित सामान का जीएसटी ना दिखा पाने के आरोप में अवैध समान मानते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। संबंधित विभाग को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई कराए जा रहे हैं।