थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा दो सगी बहनों(एक नाबालिग) को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार व दोनों अपहृता को किया गया सकुशल बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना सोनहा थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2024 धारा 363, 420, 342, 504, 506, 376 IPC व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त 1.सुनील उर्फ़ राम सुधार पुत्र भगवनदीन निवासी बजदहिया पाईपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर को आज दिनांक 05.04.2024 को फुटहिया पुल बस्ती के पास से समय करीब 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया व अपहृताओ को महिला आरक्षी थाना सोनहा पुलिस की सुपुर्दगी मे लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री उपेन्द्र मिश्रा थाना सोनहा जनपद बस्ती।
2. प्रभारी स्वाट टीम श्री उमाशंकर त्रिपाठी, जनपद बस्ती ।
3. प्रभारी सर्विलांस सेल श्री शशिकांत प्रभारी, जनपद बस्ती ।
4. उ0नि0 श्री राम सुरेश यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
5. हे0 कां0 अवनीश सिंह, हे0 कां0 पवन तिवारी, हे0 कां0 रमेश चौहान, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह व का0 अभिलाष सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।
6. हे0कां0 सत्येंद्र सिंह सर्विलांस सेल जनपद बस्ती ।
7.हे0 का0 यशवंत सिंह, हे0 का0 संजय कुमार चौधरी थाना सोनहा ।
8.महिला आरक्षी प्रिया मिश्रा थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
