लूट का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से लूट के 2720 रुपये, 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर थाना बेलीपार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा लूट के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बाँसगाव के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह थाना बेलीपार के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 81/2024 अंतर्गत धारा 323,395 भादवि से संबंधित के अभियुक्त 1. मुकेश शर्मा 2. मनीष विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया व 3. 01नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से लूट के 2720 रुपये, 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मो0सा0 बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 29.03.24 को वादी मुकदमा बेलापर स्थित अपनी दुकान बन्द करके रात्रि अपने घर लौट रहे थे कि घर से कुछ दूर पहले दो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात द्वारा उनकी बाईक को ओवरटेक करके रोका गया और रॉड से हमला करके घायल कर दिया गया तथा उनका बैग लूट लिया गया, जिसमें 20,000/-रूपया तथा दुकान की चाभी थी । आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी की टीम-
1. थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 विशाल राय थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
4. का0 अनिकेत सिंह थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
5. का0 प्रवीण यादव थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर
6. का0 नीलेश वर्मा थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर