ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना पिपराईच व थाना एम्स पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-
1. थाना पिपराईच पर पंजीकृत मु0अ0सं0-563/2023 धारा-2B(1)/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी राज गौड़ उर्फ बिट्टू पुत्र राजेन्द्र गौड़ निवासी उनौला दोयम थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. थाना पिपराईच पर पंजीकृत मु0अ0संस0-550/2023 धारा-2B(1)/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी सुनील साहनी पुत्र अभिराज साहनी निवासी भगवानपुर राजी टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. थाना एम्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63/2022 धारा-307/120बी भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चौरी-चौरा जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी 1. मो0 साहजाद पुत्र फारुक कुरैसी निवासी संभल हेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व 2. शबाब पुत्र शाबु उर्फ सहाबुद्दीन निवासी संभल हेड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु 15-15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।