पुलिस ने पुजारी के 10 कातिलो को जेल भेजा
एक महिला भी शामिल निकली हत्याकांड मे
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित बारीपुर सिद्ध पीठ के सहायक पुजारी अशोक चौबे की हत्या के मामले मे 10 लोग अरेस्ट किये गए है। उनके बेटे की तहरीर पर दस नामजद के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, v 302 के तहत के दर्ज कराया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी किशन कुमार, मोनू पासवान, मीरा पासवान, मुकेश पासवान, श्रीराम पासवान, पनैलाल पासवान, सोनू पासवान, रूदल भारती और मनीष प्रसाद को जेल भेज दिया है।