लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चेकिंग दौरान 2,48,680/- नगद बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना पयागपुर पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दौरान सुचिता पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराए जाने के निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर श्री हीरालाल कन्नौजिया के निर्देशन में आज दिनांक 01.05.2024 को समय करीब 09:15 बजे प्रातः इकौना - पयागपुर मार्ग पर ग्राम बिलरवा के पास बैरियर लगाकर FST टीम व थानाध्यक्ष पयागपुर मय फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे चेकिंग के दौरान मारुति डिजायर वाहन संख्या UP32MA4915 वाहन स्वामी मसूद आलम पुत्र रसूल बख्श नईमी निवासी थाना इकौना जिला श्रावस्ती व चालक रिजवान सिद्दीकी पुत्र मन्नू निवासी इकौना जनपद श्रावस्ती के पास से ₹2,48,680/- नगद बरामद हुआ, कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत न किए जाने पर, बरामद नकद राशि को सीज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कार्यवाही करने वाली टीम-
01. श्री अजय कुमार सिंह(मजिस्ट्रेट)
02. श्री कमल शंकर चतुर्वेदी (थानाध्यक्ष पयागपुर बहराइच)
03. उ0नि0 श्री रुदल बहादुर सिंह (FST टीम)
04. हे0का0 सदानन्द सिंह (FST टीम)
05. हे0का0 कृष्ण चन्द्र सिंह
06. का0 आशुतोष कुमार (FST टीम)
07. का0 ओम प्रकाश यादव