हत्या से सम्बन्धित अभियुक्ता 24 घण्टे में गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना बौण्डी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री अन्जनी कुमार राय थाना बौण्डी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व सर्विलान्स/स्वाट टीम के अथक प्रयास से मृतक रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू की हत्या के 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 03.05.2024 को अभियुक्ता गुड्डी देवी पुत्री पुत्तन निवासी जैतापुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.05.2024 को सुबह करीब 07.00 बजे थाना बौण्डी क्षेत्र के जैता बंधा सायफन नहर के पास रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू पुत्र श्री मन्शाराम यादव जैतापुर डीहा थाना बौण्डी जिला बहराइच की लाश मिली, मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे । मृतक के पिता श्री मन्शाराम यादव द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-102/2024 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम गुड्डी पुत्री श्री पुत्तन निवासी ग्राम जैतापुर थाना बौण्डी जिला बहराइच पंजीकृत किया गया ।
बताते चलें कि मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्ता गुड्डी पुत्री श्री पुत्तन बेडिया पत्नी श्रीचन्द गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जैतापुर डीहा थाना बौण्डी जिला बहराइच से उक्त घटना के बारे मे पूछने पर बताया कि मेरे पति से अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था । करीब 15 वर्ष पूर्व मेरी दोस्ती गांव के ही रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू पुत्र श्री मन्शाराम यादव से हो गयी थी मै और रघुनन्दन एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन करीब दो वर्ष से रघुनन्दन यादव, मुझे दारू पीकर मारता पीटता था तथा खाना खर्चा देना बन्द कर दिया । इसी बीच मेरी दोस्ती मेरे गांव के राहुल सिंह से हो गयी । एक दिन राहुल सिंह मुझे मिले थे तभी रघुनन्दन उर्फ हेतू ने देख लिया तब रघुनन्दन उर्फ हेतू ने मुझे बहुत मारा पीटा था जिसके बाद राहुल सिंह से मिलना जुलना बहुत कम हो गया, तब मैं व राहुल सिंह मिलकर रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई । दिनांक 01.05.2024 को गांव के बगल छत्तर पुरवा मे मुन्डन और भजन प्रोग्राम था मेरी राहुल से रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू को उसी प्रोग्राम में ले चलने की बात तय हुई । रात करीब 10.30 बजे हम दोनो प्रोग्राम देखने गये, जाते समय राहुल सिंह मुझे रास्ते में मिला, मैने हटकर राहुल सिंह से बात की, तब उसने कहा कि तुम चलो मैं अभी पीछे से आता हूं । थोड़ी देर के बाद राहुल सिंह भी प्रोग्राम में आ गया, दो-ढाई घण्टे प्रोग्राम देखने के बाद राहुल ने ईशारा किया तो मै और राहुल, रघुनन्दन उर्फ हेतू को जैता बंधा सायफन नहर के पास ले गये, वही पर उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया । तब हम दोनों लोग उसे उठाकर नहर के बीच में ले गये, नहर में पानी नही था रघुनन्दन की शर्ट उतारकर उसे ऐंठकर उसका गला कसकर मार दिया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष श्री अन्जनी कुमार राय थाना बौण्डी जनपद बहराइच
2. वरि0उ0नि0 श्री राकेश कुमार पाण्डेय थाना बौण्डी जनपद बहराइच
3. उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह थाना बौण्डी जनपद बहराइच
4. हे0का0 महेश राय थाना बौण्डी जनपद बहराइच
5. हे0का0 चक्रधारी यादव थाना बौण्डी जनपद बहराइच
6. कां0 रामगोपाल वर्मा थाना बौण्डी जनपद बहराइच
7. म0का0 पल्लवी यादव थाना बौण्डी जनपद बहराइच
सर्विलांस /एसओजी टीम विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह सर्विलांस सेल
2. मुख्य आरक्षी गट्ट पाण्डेय सर्विलांस सेल
3. मुख्य आरक्षी करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल
4. मुख्य आरक्षी अनंत यादव एसओजी/स्वाट टीम
5. मुख्य आरक्षी विनय कनौजिया एसओजी/स्वाट टीम
6. मुख्य आरक्षी राजू सिंह सर्विलांस सेल
7. मुख्य आरक्षी प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल
8. आरक्षी आनन्द उपाध्याय सर्विलांस सेल
9. आरक्षी नितिन अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम