. रोड शो का कार्यक्रम
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
गोरखपुर आज दिनांक 30-05-2024 दिन बृहस्पतिवार को दिन में 10 बजे से महानगर में इण्डिया गठबंधन की गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी माननीया काज़ल निषाद जी का रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
ये रोड शो का कार्यक्रम बेतियाहाता स्थिति समाजवादी पार्टी के कार्यालय से शुरू होकर अल्हदादपुर तिराहा, नार्मल टैक्सी स्टैण्ड, पाण्डेय हाता, घंटाघर, उर्दू बाजार, रेती चौक, बक्शीपुर चौक, अलीनगर चौक, हज़ारीपुर चौक होते हुए जटाशंकर पर समाप्त होगा।
उक्त रोड शो के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी एवं गठबन्धन दल के सभी सम्मानित नेतागण व सम्मानित कार्यकर्ता गण, सम्मानित पार्षदगण, सम्मानित पूर्व पार्षदगण, सम्मानित पूर्व पार्षद प्रत्याशी गण, महानगर सपा के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण, समस्त सम्मानित जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी गण, आनुषांगिक (फ्रंटल) संगठनों के सम्मानित नेतागण, महिला सभा की सम्मानित नेत्रीगण, समाजवादी/गठबन्धन दल के विचारधारा के सम्मानित शुभचिंतक गण की उपस्थिति के लिए सादर अपील है..
इम्तियाज़ अहमद
मीडिया प्रभारी
गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी
मा.काज़ल निषाद जी