340 अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो) सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना फखरपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा , अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) जनपद बहराइच व श्री रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन व श्री करूणाकर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो) के साथ गिरफ्तार किया गया एंव मु0अ0सं0 181/2024 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
बताते चलें कि व0उ0नि0 बिन्देश्वरी प्रसाद यादव मय हमराह हे0कां0 पटेल राय द्वारा थाना क्षेत्र में मामूर थे कि एक व्यक्ति जो शरदपारा से खपुरवा तिराहे पर एक व्यक्ति नशीली गोली लेकर बेचने हेतु ले जा रहा था कि शक होने पर खपुरवा तिराहे पर नियमानुसार समय 09.07AM बजे हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 181/2024 धारा 8/21 N.D.P.S Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. जनकराज पुत्र चन्दर निवासी खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. व0उ0नि0 श्री बिन्देश्वरी प्रसाद यादव
02.हे0का0 पटेल राय