प्रेमिका ने की सगाई तो प्रेमी ने किया सुसाइड
फेसबुक पर लिखा- मैं रोज थोड़ा-थोड़ा मरता हूं, आज पूरा मर जाऊंगा..अलविदा
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के आर्यनगर मे संतोष नाम के युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख जान दे दी । युवक की प्रेमिका की सगाई हो गई थी। इस वजह से वह परेशान था। सुबह 5 बजे फेसबुक पर पोस्ट डालकर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
युवक ने फेसबुक पर लिखा- ‘मैं एक महीने से उसके लिए बहुत परेशान हूं। न दुकान अपनी खोल रहा हूं, न अपने घर जा रहा हूं और ना खाना खा रहा हूं। जब से सगाई कर के आई हैं, मैं रोज रो-रोकर सोता हूं, और रोज थोड़ा थोड़ा मरता हूं।”… अब अलविदा!