डीएम तथा एसपी ने लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ के साथ की बैठक , दिया आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एफएसटी टीमों के साथ की बैठक
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महाराजगंज बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा एफएसटी द्वारा की जब्ती की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए वाहनों की जांच सघन करने और जब्ती की कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं पर एफएसटी टीमों को यदि संसाधनों की आवश्यकता है या किसी प्रकार की समस्या है तो जिलास्तर पर अवगत कराएं। तत्काल संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा और समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। लेकिन एफएसटी टीमों द्वारा बरामदगी नही होना, किसी दशा में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने एफएसटी टीमों को स्वतः संज्ञान लेकर भी बरामदगी की कार्यवाही का निर्देश दिया, ताकि शुचितापूर्ण चुनाव को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संदिग्ध वाहनों के सघन तलाशी का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एफएसटी टीमों द्वारा जब्ती में वृद्धि को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एफएसटी टीमों के पुलिस अधिकारी संबंधित थानों से समन्वय कर जब्ती कार्यवाही को तेज करें। उन्होंने जांच की संख्या में वृद्धि और तलाशी को सघन करने का सख्त निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध दो पहिया, बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों और बसों की तलाशी का भी निर्देश दिया। साथ ही दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय कर कार्यवाही के लिए भी कहा।
एक मई की रात में औचक निरीक्षण में फरेंदा विधानसभा में तैनात एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट/अवर अभियंता नलकूप मनीष प्रताप सिंह के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक और एफ एस टी टीमों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।