Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

बाल पोषाहार वितरण में गड़बड़ घोटाला

 बाल पोषाहार वितरण में गड़बड़ घोटाला



खबर का संकलन कर रहे पत्रकारों को मिल रही झूठे मामले में फंसाने की धमकी


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


घुघली महराजगंज जनपद महराजगंज के घुघली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हरखी में आंगनबाडी द्वारा बाल पोषाहार वितरण में भारी घोटाला किया जा रहा है और इस विषय में पूछने पर पत्रकार बंधुओ से बदतमीजी की जा रही है।


पिछले कुछ महीनो से ऐसी खबर सुनने को मिली है कि नन्हे-मुन्हे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पोषक आहार को लूटने में आंगनबाड़ीकत्री कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आंगनबाड़ी के साथ समूह को पोषाहार वितरण के लिए जोड़ा गया है। समूह के द्वारा राशन का कार्यालय से उठान करके आंगनबाड़ी को दिया जाएगा और अपनी देखरेख में लाभार्थियों के बीच बांटा जाएगा। समूह के निगरानी के वजह से आंगनवाड़ीकत्रियों का लूटपाट कम हो गया और वे लोग अपने विभाग के सुपरवाइजर से मिलकर समूह को प्रताड़ित कर रहे हैं और उसपर झूठा आरोप लगाकर हटाने की धमकी दी जा रही है।


ऐसा ही एक मामला ग्राम सभा हरखी में मिला है। समूह व ग्रामीणों से पता चला है कि आंगनबाड़ी द्वारा 2 महीने का राशन लेकर 1 महीने का बाटा जाता है और 1 महीने का शेष राशन गायब कर दिया जाता है। इस मामले में संलिप्त सुपरवाइजर विनीता वर्मा द्वारा समूह को धमकाकर आंगनबाड़ीकत्रियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले ऐसे ही मामले में जांच के लिए विभाग ने सुपरवाइजर विनीता वर्मा को भेजा था। जांच में आंगनबाड़ीकत्री बिंदु देवी के बैग में रखे रिफाइन का लगभग 16 पैकेट बरामद हुआ लेकिन ग्रामीणों के सामने आंगनबाड़ी को डांटकर विनीता वर्मा द्वारा उस मामले को दबा दिया गया।


ठीक इसी तरह हरखी ग्राम सभा के जनकपुर टोले पर आंगनबाड़ीकत्री पूनम देवी द्वारा भी ऐसा ही काम किया गया लेकिन और आगे कोई कार्यवाही नहीं हुआ। सवाल यह है कि ऊपर से नीचे तक विभाग के सभी लोग ऐसे ही घोटाले में संलिप्त रहेंगे तो किसके पास कोई शिकायत लेकर जाए।


आज गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पत्रकार बंधुओ से आंगनबाड़ीकत्री व सुपरवाइजर विनीता वर्मा द्वारा बदतमीजी किया गया और कहा गया कि आप लोग कौन होते हैं इस बीच में बोलने वाले, हम लोगों का विभाग है और हम लोगों की मर्जी से चलेगा।


इस मामले में पूछे जाने पर सीडीपीओ नीरज गुप्ता ने बताया कि यह  मामला संज्ञान में है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies