ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
थाना- साइबर क्राइम जनपद बहराइच
साइबर क्राइम जागरुकता अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृन्दा शुक्ला के आदेश के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच व श्री हीरालाल कनौजिया क्षेत्राधिकारी क्राइम के कुशल निर्देशन में बढ़ते हुए साइबर अपराध के दृष्टिगत साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम के निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार अवस्थी, म0का0 रीना शुक्ला, का0 विनय वर्मा व का0 अंकित सिंह के द्वारा जागरुकता साइबर क्राइम अभियान के तहत “डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल” की प्रिन्सिपल महोदया द्वारा वर्कशाप आयोजित की गयी । जिसमें स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को वर्तमान में हो रहे सोशल मीडिया से सम्बन्धित साइबर अपराध के बारे मे जानकारी देते हुए साइबर क्राइम से बचाव के सुझाव देते हुए बच्चों को साइबर अपराधों के रोकथाम के तरीकों के बारे में बताया गया। साइबर अपराध होने की दशा में साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के उपयोग करने और साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद बहराइच को भी सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । मोबाइल पर आये किसी भी लिंक को ओपन न करने, फोन पर किसी के द्वारा ओ0टी0पी0 पूछने पर अपना ओ0टी0पी0 व ए0टी0एम0 पिन उसके साथ साझा न करने की बारे मे जानकारी दी गयी तथा साथ ही साथ बालिकाओं/महिलाओं सम्बन्धित अपराधो व पुलिस की आपात कालीन सेवाओं जैसे टोल फ्री नम्बर 1090,1098,1076,112,181,108 की जानकारी दी गई और साइबर अपराध से बचाव से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये व जनपद बहराइच के साइबर क्राइम पुलिस थाना के मो0न0 9044154973 से अवगत कराया गया ।