गोरखपुर में तैनात दरोगा जी फरेंदा के प्रेम पोखरा पर मिले अचेत, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
महराजगंज थाना फरेन्दा जनपद के फरेंदा में स्थित प्रेम पोखरा पर बुधवार की दोपहर गोरखपुर जिले में तैनात एक दरोगा अचेत अवस्था में मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को दरोगा ने जहर खाने की बात बताई तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले दरोगा विकेश उपाध्याय दो वर्षों से गोरखपुर जिले में तैनात है। पिछले दिनों इनकी तनाती गोरखपुर के कैंपियरगंज थाने पर थी। एक सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने इन्हे किन्हीं कारणों लाइन हाजिर कर दिया था जिसके बाद यह गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार की दोपहर यह फरेंदा कैसे आए यह जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जहर खाने की बाद सुनते ही पुलिस इनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
फरेंदा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है की प्रेम पोखरा पर एक दरोगा जी बेहोश पड़े हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने जहर खाने की बात बताई जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए भेज दिया गया।