एक नफर वारण्टी गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना रूपईडीहा श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो व वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद मय हमराही पुलिस बल द्वारा मा0 न्यायालय माननीय न्यायायलय श्रीमान प्रथम प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायलय द्वारा मु0सं0 862/11/2023 श्रीमती रीतू कुमारी बनाम किशन साहू अन्तर्गत धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी किशन साहू पुत्र सांवली साहू निवासी चर्दा जामोग थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच जो कई दिन से फरार चल रहा था तथा मा0 न्यायालय पर हाजिर नहीं हो रहा था को आज दिनांक 02.05.2024 को ग्राम चर्दा जमोग से मा0 न्यायालय के आदेश से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के बाद गिरफ्तारशुदा वारण्टीगण को पेशी हेतु संबंधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारीगण का विवरण
1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद
2. हे0का0 राकेश कुमार
3. का0 सोविन्द्र यादव