थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन दृष्टि” को तहत लगाए गये कैमरे की मदद से चोर को चोरी किए गए सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना कोतवाली थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 217/2024 धारा 380 IPC से संबंधित वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 17.05.2024 को समय करीब 7:00 बजे बड़ेबन ओवर ब्रिज के पास सर्विस लेन से गिरफ्तार कर चोरी किए गये समान को बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 217/2024 धारा 380 IPC में धारा 411 IPC की बढ़ोतरी की गयी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, मा0 न्यायालय बस्ती के समक्ष रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सिद्धार्थ पुत्र साज बहादुर शर्मा उर्फ गंगू शर्मा निवासी सिनेमा बाजार थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हाल मुकाम चंदू कबड्डी के बगल में बड़ेबन
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार दुबे थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
02. चौकी प्रभारी मड़वानगर जयविंद यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
03. हे0का0 भीष्म नारायण सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
04. का0 धीरज कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।