Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बौण्डी जनपद बहराइच

Top Post Ad

 हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बौण्डी जनपद बहराइच



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बहराइच थाना बौण्डी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष अन्जनी कुमार राय थाना बौण्डी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व सर्विलान्स टीम के अथक प्रयास से आज दिनांक 07.05.2024 को मु0अ0सं0 102/2024 धारा 302 भादवि थाना बौण्डी जनपद बहराइच से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र श्री शिवराज सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम छत्तरपुरवा दा० जैतापुर थाना बौण्डी जिला बहराइच को गिरफ्तार कर मान० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।


बताते चलें कि राहुल सिंह पुत्र श्री शिवराज सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम छत्तरपुरवा दा० जैतापुर थाना बौण्डी जिला बहराइच ने पूछने पर बताया कि साहब मेरे गांव की गुड्डी पुत्री पुत्तन बेड़िया की दोस्ती मेरे गांव के रघुनन्दन यादव उर्फ हेतू पुत्र श्री मन्शाराम यादव से करीब 15 वर्ष पूर्व हो गयी थी। वे दोनों लोग पति पत्नी की तरीके से रहने लगे थे। मेरी शादी हो चुकी है जिससे मेरा एक लड़का है परन्तु करीब डेढ़ दो वर्ष पूर्व से मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गयी है। जब से मेरी पत्नी गयी है तब से मेरी धीरे - धीरे गुड्डी पुत्री पुत्तन बेड़िया से दोस्ती हो गयी। एक दिन हम दोनों लोग आपस में शारीरिक संबंध बना रहे थे। तभी रघुनन्दन उर्फ हेतू ने देख लिया तब से रघुनन्दन उर्फ हेतू गुड्डी पर नजर रखने लगा तथा गुड्डी को बहुत मारा पीटा था तथा उसे खाने के लिए पैसे भी नहीं देता था। गुड्डी दारू भी पीती है मैं उसे पीने के लिए पैसे व खाना खाने के लिए चुपके से सामान आदि की व्यवस्था कर देता था। एक दिन मैं व गुड्डी ने मिलकर उसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 01.05.2024 को गांव के बगल छत्तर पुरवा मे मुन्डन संस्कार व भजन प्रोग्राम था उसी प्रोग्राम में ले चलने की बात तय हुई। करीब 02, 02.30 घण्टे प्रोग्राम देखने के बाद जैता बंधा सायफन नहर पुलिया पर ले गये वही पर उसे थप्पड़, घूसे व डण्डा से मारपीट कर अधमरा कर दिया। फिर मैं और गुड्डी देवी दोनो लोगों ने उसे उठाकर 100 मीटर दूर नहर के बीच में फेंक दिया जहां नहर में पानी नही था और उसी की पहनी हुई शर्ट को उतारकर उसे ऐंठकर उसका गला कसकर मार दिया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-


1. थानाध्यक्ष श्री अन्जनी कुमार राय थाना बौण्डी जनपद बहराइच

2. वरि0उ0नि0 श्री राकेश कुमार पाण्डेय थाना बौण्डी जनपद बहराइ

3. 3.उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह थाना बौण्डी जनपद बहराइच

4. हे0का0 महेश राय थाना बौण्डी जनपद बहराइच

5. हे0का0 चक्रधारी यादव थाना बौण्डी जनपद बहराइच

6. कां0 रामगोपाल वर्मा थाना बौण्डी जनपद बहराइच


सर्विलांस /एसओजी टीम विवरण


1. प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह सर्विलांस सेल

2. मुख्य आरक्षी गट्टू पाण्डेय सर्विलांस सेल

3. मुख्य आरक्षी करुणेश शुक्ला सर्विलांस सेल

4. मुख्य आरक्षी अनंत यादव एसओजी/स्वाट टीम

5. मुख्य आरक्षी विनय कनौजिया एसओजी/स्वाट टीम

6. मुख्य आरक्षी राजू सिंह सर्विलांस सेल

7. मुख्य आरक्षी प्रदीप कुशवाहा सर्विलांस सेल

8. आरक्षी आनन्द सर्विलांस सेल

9. आरक्षी नितिन अग्निहोत्री एसओजी/स्वाट टीम

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies