अवैध मिट्टी खनन में पांच गाड़ी जब्त
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
भिटौली महराजगंज जनपद महराजगंज के सदर तहसील उन्तर्गत ग्राम पंचायत गंगराई में जेसीबी से मिट्टी का खनन चल रहा था। नायब तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी के लिए राजस्व कर्मियों के पहुंचने पर मिट्टी खनन करने वालों में भगदड़ मच गई। जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन करने वाले भागने लगे।
मौके पर दो जेसीबी ,दो ट्राली ट्रैक्टर एक डंफर पकड़ थाने पर लाकर हल्का लेखपाल शीला चौधरी ने सौंप दिया । राजस्व कर्मियों में कानूनगो विजय कुमार तिवारी,शीला चौधरी, शैलेंद्र मौजूद रहें।नायब तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि खनन में लिप्त गाड़ियों को थाने पर सौंप दिया गया है ।खनन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।