हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर आज दिनांक-28.06.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात/ (नोडल)एएचटीयू/एसजेपीयू श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एएचटीयू (एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई/(एसजेपीयू) की समन्वय गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया l
जिसमें मानव तस्करी , अनैतिक देह व्यापार एवं महिलाओ और बालको के उत्पीडन, पाक्सो एक्ट की विवेचना के संबंध में व बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बालविवाह की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार की गई तथा इस परिप्रेक्ष्य में प्रस्थापित नियमो एवं अधिनियमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिये गये। तथा समय –समय पर इस सम्बन्ध में मा0 न्याया0 द्वारा पारित निर्णयो एवं उक्त क्रम में जारी शासनादेशो से अवगत कराया गया । उपरोक्त गोष्ठी व कार्यशाला में उपस्थित, डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी, डॉक्टर ज्योति स्वास्थ विभाग से ,ज्योत्सना कुमारी सीडब्लूसी से, संतोष कुमार गुप्ता किशोर न्याय बोर्ड बलरामपुर से , गोविंद व सुनील रॉय श्रम विभाग से, अर्पित श्रीवास्तव,इरफान रोजा संस्थान (एनजीओ)बलरामपुर , विजय कुमार यादव आर पी एफ बलरामपुर , राहुल कुमार चौधरी समाज कल्याण से , मोहम्मद यूसुफ देहात इंडिया एनजीओ से, सविता महिला सहायता प्रकोष्ठ से , मुख्य आरक्षी शैलेश कुमार व आरक्षी आलोक सिंह जीआरपी चौकी तुलसीपुर से,सुधा वन स्टॉप सेंटर से श्रवण कुमार नायक वर्ल्ड विजन इंडिया से, देवतादीन पांडे भारतीय जन कल्याण सेवा संस्थान बलरामपुर से, तथा जनपद के सभी थानो में नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी /कर्म0गण ने प्रतिभाग किया ।