मु0अ0सं0 220/2024 धारा 354/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद व वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बहराइच थाना दरगाह शरीफ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर श्री राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन में तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के कुशल नेतृत्व में व०उ०नि० श्री शिवनाथ गुप्ता मय हमराह का0 राहुल यादव व का० पन्नेलाल के थाना हाजा से रवाना होकर मु0अ0सं0 220/2024 धारा 354/506 भा०द०वि० व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद व वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र अब्दुल कादिर उर्फ लल्लू ठेकेदार निवासी खलीफापुरवा दा० दुलारपुर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र 22 वर्ष को समय करीब 11.05 बजे दुलारपुर टोल प्लाजा के आगे बलरामपुर जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया। बाद विवेचनात्क व विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
गिरफ़्तारी टीम का नाम -
1. प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र
2. व0उ0नि0 श्री शिवनाथ गुप्ता
3. का0 राहुल यादव
4. का0 पन्नेलाल