Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

फर्जी प्रमाण पत्र एवं बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी करके लाखों की ठगी करने बाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार

 साइबर क्राइम पुलिस थाना 

जनपद बहराइच


फर्जी प्रमाण पत्र एवं बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी करके लाखों की ठगी करने बाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर


बहराइच थाना साइबर सेल बताते चलें कि जनपद बहराइच में बढ़ते हुए साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । गठित टीम को आज दिनांक 11/06/2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि साइबर ठगों के अन्तराज्यीए गैंग के 02 सक्रिय सदस्यों को बगिया घाट बहद ग्राम रायपुर थाना रामगांव बहराइच पर पकड़ लिया गया । पूछताछ में साइबर ठगों ने अपना नाम नागेन्द्र पुत्र राम आशीष निवासी सहनेबाजपुर आथना रिसिया जनपद बहराइच व आमिर शाह पुत्र जहीरूद्दीन शाह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच बताया । इनके द्वारा पूठताछ पर बताया गया कि इन लोगों नें फर्जी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र बनवा रखे थे । यह लोग ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जो कम जानकार है फिर भी जिनके मोबाइल नम्बर खाते से लिंक है ऐसे लोगों को यह लोग बहला फुसलाकर उनसे नजदीकी बढ़ाकर उनका एटीएम, आधार, पासबुक आदि ले लेते थे इसके बाद इन खातों में ऑनलाइन फ्रॉड के पैसे आने शुरू हो जाते थे । खाता मालिक को इस फ्रॉड की जानकारी तब होती थी जब उसका खाता फ्रीज हो जाता था या खाते में -46 लाख जैसे बड़ी धनराशि का लीन लग जाता था । प्रत्येक धोखाधड़ी के पैसे आने पर इन्हे कमीशन मिलता था इनका काम ज्यादा से ज्यादा बैंक खाते दिलबाने का था । .


बरामदगीः

02 अदद फर्जी राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र

फ्रॉड में प्रयुक्त आधार कार्ड

फ्रॉड में प्रयुक्त ATM कार्ड

फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल


गिरफ्तारकर्ताः


1. प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ।

2. मु0आ0 अमित यादव, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ।

3. आरक्षी प्रदीप गंगवार, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ।

4. आरक्षी रचित यादवेन्द्र, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ।

5. आरक्षी प्रदीप कुमार, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच ।

6. आरक्षी राहुल यादव, साइबर क्राइम पुलिस थाना बहराइच।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies