ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना एम्स, थाना गगहा, थाना खजनी पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे कुल 04 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है जिनका विवरण निम्नवत है-
1. थाना एम्स पर पंजीकृत मु0अ0सं0 284/2023 धारा-323,352,506,325,308 भादवि व 3(1) द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना एम्स जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी श्याम यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी नन्दानगर दरगहिया थाना एम्स जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2. थाना गगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 504/2023 धारा-3(1) यूपी गेंगैस्टर एक्ट थाना गगहा जनपद गोरखपुर में फरार चल रहे अपराधी (1). तस्लीम उर्फ सलीम पुत्र जवान शेख, (2). इरशाद अली पुत्र मुराद अली निवासीगण सखानू, वार्ड़ नं0 10 थाना अलापुर जनपद बंदायू की गिरफ्तारी हेतु 10,000 - 10,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
3. थाना खजनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/2013 धारा-147,148,149,324,325,307 भादवि में फरार चल रहे अपराधी बलिराम यादव मंगल यादव निवासी ग्राम रावतडाड़ी थाना खजनी जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।