शांति भंग में चार अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना श्रीदत्तगंज आज दिनांक 25.06.2024 को थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1. विजयपाल सिंह पुत्र स्व0 साधूसरण सिंह निवासी ग्राम घाट खम्हारिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
2. ननकू सिंह पुत्र स्व0 साधूसरण सिंह निवासी ग्राम घाट खम्हारिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
3. सोनू सिंह पुत्र स्व0 साधुसरण सिंह निवासी ग्राम घाट खम्हारिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
4. पिन्टु सिंह पुत्र स्व0 साधुसरण सिंह निवासी ग्राम घाट खम्हारिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम-
1 उ0नि0 श्री सुदर्शन सिंह
2 का0 दुर्गेश कुमार यादव